best web hosting services for india in hindi | top 5 hosting company in india

13

best web hosting services for india in hindi > दोस्तों क्या आप एक ब्लॉगर हैं और आप hosting खरीदने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि भारत की सबसे अच्छी वेब hosting  सर्विस कौन सी है जिससे कि आप hosting खरीद  सके और हमें किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं हो तो आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे best web hosting services for india in hindi

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता होगा अच्छी होस्टिंग की कितनी ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि hosting  के बगैर हम हमारी वेबसाइट को गूगल पर नहीं चला सकते और अगर आप की होस्टिंग काफी अच्छी होगी तो आपकी वेबसाइट काफी फ़ास्ट  खुलेगी जिसके कारण आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक  काफी बढ़ेगा अगर आप की hosting खराब है और आपकी वेबसाइट नहीं खुलती है तो आप देखेंगे आपका ट्रैफिक  धीरे-धीरे डाउन होता हुआ नजर आएगा

best web hosting services for india in hindi | top 5 hosting company in india

hosting सबसे ज्यादा जरूरी होती है किसी भी वेबसाइट के लिए और होस्टिंग ऐसी होना चाहिए जो लाइट वेट यानी कि काफी फास्ट खुले इसके कारण अगर यूज़र आपकी वेबसाइट पर आए तो उसे किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम ना हो अगर ऐसा होता है तो आपकी वेबसाइट पर user  ज्यादा देर विजिट करेगा जिसके कारण आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करेगी

इसीलिए आज हम आपको ऐसी बेहतरीन कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनसे आप होस्टिंग खरीद सकते हैं और यहां से होस्टिंग आप काफी सस्ते में भी खरीद सकते हैं और इनका सपोर्ट सिस्टम काफी अच्छा है या 24 घंटे आपको सपोर्ट सिस्टम देती हैं जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं

भारत की 5 सबसे अच्छी Web Hosting Services 20201 में। 10 Best Web Hosting Services for India in 2021:

1. SiteGround:

दोस्तों SiteGround की बात की जाए तो यह काफी ट्रस्टेड कंपनी है और यह वाइट ड्रेस के लिए काफी अच्छी होस्टिंग देती है और यह लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और कई लोगों ने इसके यूट्यूब पर review किए हैं वह सभी लोगों ने इसे काफी अच्छी होस्टिंग बताया है

SiteGround wordpress के अलावा सभी प्रकार की वेबसाइट को होस्ट करती है अगर आप SiteGround का एक बेसिक प्लान लेना चाहते हैं तो वाह  आपको $4 प्रति महीने के हिसाब से मिल जाएगा और इस प्लान में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जो कि कुछ इस प्रकार है

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने के सुविधा
  • 10 GB SSD Storage
  • Unmetered Traffic
  • Free SSL Certificate
  • Free Daily Backups
  • 4 Data Center Locations
  • WordPress Auto-Updates
  • Free Unlimited Email Accounts
  • Multiple PHP Versions
  • Dedicated Support और बहुत कुछ।

2. FastComet:

दोस्तों FastComet होस्टिंग को देखा जाए तो यह siteground  की तरह लोकप्रिय नहीं है लेकिन यह कंपनी काफी अच्छी है और यह कंपनी काफी ट्रस्टेड  है मैंने अपनी वेबसाइट इसी कंपनी पर पोस्ट कर रखी है इस वेब होस्टिंग में आपको कई सारी फैसिलिटी देखने को मिलती हैं यह hosting आपको काफी सारी सुविधाएं देती है

जिसके कारण आप काफी आसानी से इस hosting पर अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं और इस पर आपको $4 प्रतिमाह के हिसाब से प्लान मिलता है जो काफी सस्ता प्लान है और इसमें आपको काफी सारी सुविधाएं देखने को मिलती हैं जैसे कि

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
  • 15GB SSD Storage
  • Free Domain Transfer and Renewal
  • Free SSL Certificate
  • 1 Free Website Tansfer
  • Multiple Data Center Locations
  •  Free Daily Backups
  • Multiple PHP Versions
  • Unlimited Email Accounts
  • Dedicated Support और बहुत कुछ।

3. MilesWeb:

दोस्तों अगर MilesWeb की बात की जाए तो यह indian  कंपनी है आपको देश विदेश में सभी जगह hosting प्रदान करती है और इसके प्लान काफी शानदार है इसमें आपको ₹40 प्रति महीने के हिसाब से भी प्लान देखने को मिलता है और यह MilesWeb वेब होस्टिंग काफी अच्छी का होस्टिंग है

इस पर आपको 30 दिन का मनी बैक गारंटी प्लान भी मिलता है और इससे आप hosting पेटीएम यूपीआई पेमेंट करके भी काफी आसानी से खरीद सकते हैं और एक क्लिक में इस पर आप अपनी पोस्टिंग को अपग्रेड भी कर सकते हैं और इस पर भी आप अपनी वेबसाइट को होस्ट काफी आसानी से कर सकते हैं

MilesWeb के बेसिक web hosting प्लान के साथ हमे बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं :

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
  • 1GB SSD Storage
  • Unlimited Bandwidth
  • Free SSL Certificate
  • 10 Email Accounts
  • Multiple Data Center Locations
  • Multiple PHP Versions
  • Free Website Transfer
  • Dedicated Support और बहुत कुछ।

4. A2 Hosting – best web hosting services for india in hindi

A2hosting का नाम आप देश विदेश में कहीं भी काफी आसानी से सुन सकते हैं क्योंकि यह एक जानी-मानी कंपनी है और आपको हाई क्वालिटी hosting प्रदान करती है और इस कंपनी का डाटा सेंटर आपको सिंगापुर में देखने को मिलता है जो कि काफी अच्छा सर्वर आपको देती है और A2hosting की सुविधाएं भी आपको $4 प्रति महीने के हिसाब से मिल जाती है

और इसका रिव्यु आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं बड़े से बड़े यूट्यूब ने भी इस कंपनी के बारे में बताया है और यह काफी अच्छी और ट्रस्टेड कंपनी है आप इसमें होस्टिंग ले सकते हैं इनका सपोर्ट सिस्टम आपको 24 घंटे सुविधा देता है अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो यह हमेशा उसे सोल्वे करने के लिए रहते हैं

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
  • Unlimited SSD Storage
  • Unlimited Bandwidth
  • 25 Email Accounts
  • Free Website Transfer
  • Free SSL Certificate
  • 4 Data Center Locations
  • Multiple PHP Versions
  • Dedicated Support और बहुत कुछ।

6. Hostinger – best web hosting services for india in hindi

अभी जितने भी युटुब और ब्लॉगर हैं वाह सभी Hostinger का इस्तेमाल कर रहे हैं और होस्टिंग को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं यह सुविधा भी आपको काफी अच्छी देती है यहां पर आपको काफी सस्ते में Hostin प्लान मिल जाता है इसके अलावा आप Hostinger पर अपनी वेबसाइट को काफी अच्छे से होस्ट कर सकते हैं इसका सपोर्ट सिस्टम काफी बेहतरीन है अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम होती है तो यह 24 घंटे ऑनलाइन रहते हैं

और इसका शुरुआती प्लान भी आपको काफी सस्ते में देखने को मिलता है जो तकरीबन $1 के आसपास होता है और यह होस्टिंग कंपनी अभी नंबर वन पर चल रही है आप इसमें एक बार अपनी वेबसाइट होस्ट करते हैं तो आपको काफी सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी और यह सभी प्रकार की होस्टिंग प्रदान करती है आप इसे काफी आसानी से फोन पे  गूगल पे या यूपीआई पेमेंट करके भी कर सकते हैं

  • 1 वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
  • 10GB SSD Storage
  • 100GB Bandwidth
  • Free SSL Certificate
  • 1 Email Account
  • Multiple Data Center Locations
  • Weekly Backups
  • Multiple PHP Versions
  • Dedicated Support और बहुत कुछ।

final word best web hosting services for india in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है भारत की और दुनिया की 5 ऐसी बेहतरीन कंपनियों के बारे में जिनसे आप काफी आसानी से होस्टिंग ले सकते हैं और यह होस्टिंग आपको काफी सस्ते में मिलती है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल web hosting services for india in hindi कैसा लगा धन्यवाद

Best Web Hosting Services for India in Hindi, India Ke Best Web Hosting Providers, Fastest Web Hosting for India, Affordable Web Hosting India, Best Hosting for WordPress India